Chiragh Society

Nurturing lives

About Us

CHIRAGH Society is a non-governmental organization (NGO) with registration number 812. Established in 2001, CHIRAGH Society works in the areas of child rights, child protection, education & literacy, minority development, and the environment. The organization operates in Uttar Pradesh, India, and works towards the promotion of sustainable development.

Do you want to donate for hungry children, medicine, or child education?

Golden Memory

शिक्षा के क्षेत्र में चिराग़ के सफल प्रयास

चिराग़ सोसाइटी ने लगभग 23 साल पहले शहर की मलिन बस्तियों में बालिका शिक्षा की दयनीय स्थिति को देखा और तब से इस क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए हैं। उस दौर में, ‘नई आबादी’ के नाम से मशहूर कुछ मोहल्ले, जहाँ आज लगभग दो लाख की आबादी रहती है, इन क्षेत्रों में चिराग़ के स्वयंसेवकों ने अशिक्षित परिवारों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

उन दिनों इन मोहल्लों में केवल 5% बेटियाँ ही शिक्षा ग्रहण करती थीं, और बेटियों को पढ़ाना बुरा माना जाता था। चिराग़ सोसाइटी ने बालिका शिक्षा के लिए व्यापक प्रयास किए, जिसमें बड़ी संख्या में रैलियाँ, जागरूकता बैठकें, महिला बैठकें, धार्मिक बैठकें और विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे। शुरुआती दौर में बालिका शिक्षा का क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया, लेकिन संस्था के अथक प्रयासों से एक बड़ा नेटवर्क स्थापित हुआ।

आज, 23 वर्ष पूरे होने के बाद, वही माता-पिता बालिका शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। आज इन्हीं इलाकों में 60 से 65% बालिकाएँ विद्यालय में पढ़ने जा रही हैं। पहले इन क्षेत्रों के अधिकतर माता-पिता का मानना था कि बेटियों को शिक्षा दिलाने की क्या ज़रूरत है? उनके लिए तो केवल धार्मिक शिक्षा ही काफी है; उन्हें घर में रहकर चौका-बर्तन और बच्चों की परवरिश ही तो करनी है।

संस्था के प्रयासों से आज शहर के अन्य इलाकों में भी काफी परिवर्तन आया है; लोग बदले हैं और बालिका शिक्षा को सबसे ऊपर महत्व दे रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि संस्था द्वारा किए गए इन सामाजिक कार्यक्रमों में सरकारी धन का कोई उपयोग नहीं हुआ। ये चिराग़ सोसाइटी के अपने व्यक्तिगत प्रयास रहे हैं, जिससे यह परिवर्तन आ सका। “चलो चलें, स्कूल चलें”, “तालीम ज़िंदगी है”, या “स्कूल चलो अभियान” जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर संस्था ने इन पिछड़े इलाकों में खुद को साबित किया है, और यह सिलसिला लगातार आगे भी जारी रहेगा।

Chiragh society in NEWS

टूटती शादियों को बचाने का प्रयास "ऑपरेशन मिलन"

Trust is most important part of marrige life
"Don't Break your marrige"

जिला स्तरीय कमेटी में चिराग़ सोसाइटी का स्थान

  • सदस्य- पी0सी0पी0एन0डी0टी0 (सलाहकार समिति)।
  • सदस्य- डी0टी0एफ0 (जिला टास्क फोर्स स्वास्थ्य विभाग)
  • सदस्य- आशा मेन्टारिंग ग्रुप (स्वास्थ विभाग)
  • सदस्य- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (स्वास्थ विभाग)।
  • सदस्य- जिला खाद्यय एंव ओषधि सर्तकता समिति
  • सदस्य- टी0बी0/एच0आई0वी0 कोर्डिनेशन कमेटी (स्वास्थ विभाग)
  • सदस्य- टास्क फोर्स बालश्रम (श्रम विभाग)।
  • सदस्य- माता-पिता ओर वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण समिति, (समाज कल्याण विभाग)।
  • सदस्य- जिला निरीक्षण समिति (बाल कल्याण)।
  • सदस्य- जिला स्वास्थ्य समिति (स्वास्थ विभाग)।
  • सदस्य- जिला स्तरीय मातृत्व मृत्यू समीक्षा समिति फिरोजाबाद (स्वास्थ विभाग)
  • सदस्य- जिला एकीकरण समिति (समाज कल्याण विभाग)।
  •  सदस्य- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सर्तकता माॅनीटिरिंग समिति (समाज कल्याण)
  •  सदस्य- जिला स्टेरिंग समिति (राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण)
  •  सदस्य- जिला दिव्यांगजन समिति (दिव्यांगजन विभाग)।
  •  सदस्य- मल्टी सेक्टोरल डवलपमेन्ट प्लान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)।
  • सदस्य- लोकल लेविल समिति (दिव्यांगजन विभाग)।
  • सदस्य- जिला क्वाॅलिटि एसोरेन्स सैल (स्वास्थ विभाग)।
  • सदस्य- जिला वाॅष फाॅरम (पंचायती राज विभाग)।
  • सदस्य- समस्त नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र जनपद-फिरोजाबाद।
  • सदस्य- रोगी कल्याण समिति, जिला अस्पताल फिरोजाबाद।
  • सदस्य-जिला निरीक्षण समिति, जनपद-मथुरा।
  • सदस्य-जिला बाल संरक्षण समिति, जनपद- मथुरा।

समाज से मिला प्रेम और सम्मान ।

समाज के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों ने चिराग़ के किये गए सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर मानद उपाधि प्रदान की ।

Few Activity Images

Few Video's